YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गणपती स्पेशल ट्रेन्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार के निर्णय का इंतजार- मध्य रेल

गणपती स्पेशल ट्रेन्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार के निर्णय का इंतजार- मध्य रेल


मुंबई, । महाराष्ट्र में गणपति उत्सव के दौरान मुंबई से कोंकण अपने गांव जाने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए हर साल मध्य रेलवे गणपति स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है. लेकिन इस साल कोविड की असाधारण स्थिति के मद्देनजर मध्य रेल के पत्र दिनांक 23/07/20 के अनुसार राज्य सरकार से गणपती स्पेशल ट्रेन (महाराष्ट्र के अन्तर्गत कोंकण क्षेत्र के लिए विशेष लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेन) विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए संख्या और दिनांक के बारे में उनके विचार पूछे थे। निदेशक, आपदा प्रबंधन इकाई, महाराष्ट्र ने अपने पत्र दिनांक 7.8.2020 को मध्य रेल के पत्र के जवाब में सूचित किया कि गणपति महोत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में विशेष ट्रेनें निर्धारित की जा सकती हैं। तदनुसार, मध्य रेल ने तत्काल विशेष ट्रेनों को निर्धारित किया और रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के लिए भेजा। रेलवे बोर्ड ने दिनांक 9.8.2020 को तुरंत, कोविड महामारी के मद्देनजर एमएचए के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और महाराष्ट्र सरकार के अंतर जिला यात्रा मानदंडों का पालन करने के अधीन विशेष ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे सोशल डिस्टेंसिंग आदि विशेष मानदंडों के साथ विशेष गाड़ी चलाने को तैयार है। इस संबंध में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार 8 अगस्त की रात्रि टेलीफोन पर सूचित किया, कि विशेष ट्रेनों के चलाने के शेड्यूल को  होल्ड रखें, क्योंकि मामला महाराष्ट्र सरकार के पुनःविचाराधीन है और कहा कि वे परिणाम के बारे में बतायेंगे। तब से बोर्ड स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में है और इस विषय मे फाइनल निर्णय आने पर आगे बढ़ने का इंतजार कर रहा है। मध्य रेल यात्रियों को सूचित करना चाहता है कि वह स्पेशल चलाने के लिए तैयार है, हालांकि, अंतिम रूप से आगे बढ़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है।   
 

Related Posts