YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 पुणे सैन्य खेल संस्थान में 25 अगस्त से शुरू होगा तीरंदाजों का शिविर: साइ  -सोलह रिकर्व तीरंदाज, चार कोच और दो स्टाफ को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा  

 पुणे सैन्य खेल संस्थान में 25 अगस्त से शुरू होगा तीरंदाजों का शिविर: साइ  -सोलह रिकर्व तीरंदाज, चार कोच और दो स्टाफ को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा  

नई दिल्ली। ओलंपिक उम्मीद माने जा रहे तीरंदाजों के लिये राष्ट्रीय शिविर 25 अगस्त से पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में शुरू होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। सोलह रिकर्व तीरंदाज (आठ पुरूष और आठ महिला), चार कोच और दो सहयोगी स्टाफ 25 अगस्त को शिविर में रिपोर्ट करेंगे। उन्हें एएसआई परिसर के भीतर 14 दिन पृथकवास में रहना होगा, जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू होगी। साइ ने एक बयान में कहा, 2021 ओलंपिक को देखते हुए साइ ने ओलंपिक खेलने वाले तीरंदाजों के लिये 25 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर बहाल करने का फैसला किया है । पुरूष टीम ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है लेकिन महिला टीम ने अभी नहीं किया है। पेरिस में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये उनकी नजरें तोक्यो का टिकट कटाने पर लगी होंगी। बयान में कहा गया, खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ की कोरोना जांच होगी जो देश भर में सभी राष्ट्रीय शिविरों में अनिवार्य है। शिविर में भाग लेने वाले तीरंदाजों में तरूणदीप राय, अतनु दास, बी धीरज, प्रवीण जाधव, जयंत तालुकदार, सुखमनु बाबरेकर, कपिल, विश्वास, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, एल बोंबायला देवी, रिद्धि, मधु वेदवान, हिमानी, प्रमिला बारिया और टिशा संचेती शामिल हैं ।
 

Related Posts