YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 खराब फार्म के कारण आर्चर को नहीं मिला अवसर 

 खराब फार्म के कारण आर्चर को नहीं मिला अवसर 

साउथैंप्टन । तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पाकिस्तान के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए टीम में खामिल नहीं किया गया है। आर्चर को खराब फार्म के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। आर्चर ने पिछले साल टेस्ट पदार्पण के बाद से ही अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है पर पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शहन में लगातार गिरावट आई है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट में केवल दो विकेट ही ले पाया। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में भी आर्चर को केवल 4 विकेट ही मिले। आर्चर ने पिछले साल सात टेस्ट में 30 विकेट लिये थे, जबकि इस साल आर्चर तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में केवल 8 विकेट ही ले पाए हैं। साउथैंप्टन टेस्ट में आर्चर को इसलिए भी मौका नहीं दिया गया क्योंकि एजिल बाउल की पिच पर गेंद काफी स्विंग होती है। इंग्लैंड की हमेशा से ही एक तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को टीम में रखने की रणनीति रही है। 
आर्चर को उनकी खतरनाक बाउंसर के लिए जाना जाता है। अपनी इस गेंदबाजी के बल पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी परेशान कर दिया था हालांकि। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आर्चर की गेंदबाजी पहले की तरह नहीं रही। आर्चर अब पुरानी गेंद से भी विकेट नहीं ले पा रहे हैं। साल 2019 में आर्चर ने पुरानी गेंद से 14 विकेट लिये थे, जबकि इस साल उन्होंने पुरानी गेंद से केवल एक विकेट लिया है। आर्चर को आराम की भी सख्त जरूरत है। आर्चर ने अपने पदार्पण के बाद से इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गेंद फेंकी हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ पैट कमिंस ने गेंदबाजी की है। आर्चर ने 799 गेंद 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी हैं, वहीं इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाजों ने कुल 666 गेंदें 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी हैं।  
 

Related Posts