YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अश्विन ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया

अश्विन ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने मंगलवार को राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही दिखाया है कि उन्हें टीम में जगह न देकर चयन समिति ने भारी भूल की है। अश्विन टेस्ट टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं, पर युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण पिछले काफी समय से टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।  चयनकर्ताओं का मानना है कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर हैं। एकदिवसीय में वह बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में प्रभावी नहीं रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर एक समय 164 रन हो गया था। यहां पर अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखायी। अश्विन ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगा कर अपनी टीम का स्कोर 182 कर दिया। अश्वीन ने चार गेंदें खेल कर कुल 17 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट भी और राजस्थान रॉयल्स को 170 रनों पर ही समेट दिया। 

Related Posts