किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने मंगलवार को राजस्थान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही दिखाया है कि उन्हें टीम में जगह न देकर चयन समिति ने भारी भूल की है। अश्विन टेस्ट टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं, पर युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण पिछले काफी समय से टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर हैं। एकदिवसीय में वह बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में प्रभावी नहीं रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर एक समय 164 रन हो गया था। यहां पर अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखायी। अश्विन ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगा कर अपनी टीम का स्कोर 182 कर दिया। अश्वीन ने चार गेंदें खेल कर कुल 17 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट भी और राजस्थान रॉयल्स को 170 रनों पर ही समेट दिया।