भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग में छठे स्थान पर रही हैं। वहीं भारत की ही सायना नेहवाल को नौवां स्थान मिला है। वहीं जापान की नोजोमी ओकुहारा एक स्थान के लाभ के साथ ही दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। ओकुहारा ने सिंधू को सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल जबकि सायना को क्वाटर्रफाइनल में हराया था। सिंगापुर ओपन विजेता चीनी ताइपे की तेई जू यिंग अभी भी नंबर एक पर बनी हैं।
वहीं पुरुष वर्ग की बात करें तो भारत के किदाम्बी श्रीकांत एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीकांत को सिंगापुर ओपन में जापान के केंतो मोमोता ने हराया था। मोमोता पुरुष एकल में शीर्ष पर बने हुए हैं। पुरूष एकल में ही भारत के समीर वर्मा एक स्थान ऊपर आकर 15वें नंबर और बी साई प्रणीत 20 वें और एच एस प्रणय 21वें स्थान पर बने हुए हैं।
स्पोर्ट्स
सिंधु विश्व रैकिंग में छठे और सायना नौवें स्थान पर श्रीकांत एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंचे