भारतीय टीम इंग्लैंड में 30 मई से शुरु हो रहे आगामी विश्व कप क्रिकेट में खेलने वाली सबसे महंगी टीम है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कुल कीमत तकरीबन 194 करोड़ रुपये है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कहा था कि विश्व कप टीम चुनते समय आईपीएल प्रदर्शन आधार नहीं होगा पर 15 सदस्यीय टीम पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर बाकि सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।
टीम के भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाले केंद्रीय अनुबंध और आईपीएल नीलामी की कीमत को देखा जाए तो 15 खिलाड़ियों की कुल कीमत 193.7 करोड़ रुपये बैठती है। इनमें ऑलराउंडर विजय शंकर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सात-सात करोड़ रुपये के शीर्ष केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पांच-पांच करोड़ रुपये के ग्रेड में हैं। लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या तीन-तीन करोड़ रुपये के ग्रेड में है। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक एक-एक करोड़ के ग्रेड में हैं। इनके ग्रेड को देखा जाए तो इनकी वार्षिक अनुबंध कीमत कुल 62 करोड़ रुपये बैठती है।
आईपीएल नीलामी की बात की जाए तो विराट 17 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। रोहित और धोनी की कीमत 15-15 करोड़ रुपये है। राहुल और हार्दिक को 11-11 करोड़ रुपये मिले हैं, भुवनेश्वर को साढ़े आठ करोड़, केदार जाधव को सात करोड़ 80 लाख, दिनेश कार्तिक को सात करोड़ 40 लाख, बुमराह और जडेजा को सात-सात करोड़, चहल को छह करोड़, कुलदीप को पांच करोड़ 80 लाख, शिखर को पांच करोड़ 20 लाख, शमी को चार करोड़ 80 लाख और विजय शंकर को तीन करोड़ 20 लाख रुपये की राशि मिली है। विश्व कप टीम के खिलाड़ियों की कुल आईपीएल कीमत देखी जाए तो यह 131.70 करोड़ रुपये पहुंचती है। इस तरह आईपीएल और केंद्रीय अनुबंध को मिलाया जाए तो इनकी कुल कीमत 193.70 करोड़ रुपये होती है।
विश्व कप में किसी टीम से कितने
चेन्नई सुपरकिंग्स- तीन (धोनी, जडेजा और केदार)
मुंबई इंडियंस- तीन (रोहित, बुमराह और हार्दिक)
किंग्स इलेवन पंजाब- दो (राहुल और शमी)
कोलकाता नाइटराइडर्स- दो (कुलदीप और कार्तिक)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- दो (विराट और चहल)
सनराइजर्स हैदराबाद- दो (भुवनेश्वर और शंकर)
दिल्ली कैपिटल्स- एक (शिखर) ।
स्पोर्ट्स
विश्वकप टीम में राजस्थान रॉयल्स का कोई खिलाड़ी नहीं सबसे महंगी है टीम इंडिया , कुल कीमत 193.7 करोड़