विश्व कप के लिए चयन से उत्साहित विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद उन्हें विश्व कप टीम में स्थान मिलने का भरोसा था। कार्तिक ने अपने चयन का श्रेय पिछले दो साल में अपने प्रदर्शन में निरंतरता को दिया है। विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से थी, जिसमें कार्तिक को नहीं चुना गया जिसपर उन्हें बेहद हैरानी हुई थी पर तब भी उन्हें विश्वकप में जगह की उम्मीदें बनीं हुईं थीं। कार्तिक ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए शामिल नहीं किये जाने पर मुझे हैरानी हुई थी। इसके बाद भी मुझे भरोसा था कि जो होना है वह होकर रहेगा क्योंकि कुछ चीजों आपके हाथों में नहीं होती, ऐसे में बेहतर यही होता है कि आप उसके बारे में सोचें ही नहीं। मैंने उस दौर में अपने खेल को बेहतर बनाये रखा।’ चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का चयन करने से पहले कार्तिक से बात नहीं की थी, पर उन्होंने इस बारे में स्पष्ट संकेत दे दिये थे कि उन्हें विश्वकप के लिए अवसर मिलेगा।