YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 स्क्वाश चैम्पियनशिप से हटी भारतीय महिला टीम 

 स्क्वाश चैम्पियनशिप से हटी भारतीय महिला टीम 

चेन्नई । कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय महिला टीम मलेशिया में इस साल के अंत में होने वाली विश्व टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप से हट गयी है। यह चैम्पियनशिप 15 से 20 दिसंबर तक होगी  एसआरएफआई (भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ) के महासचिव और पूर्व राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने बताया कि यह फैसला शीर्ष खिलाड़ियों से सलाह के बाद लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए एथलीटों और कर्मचारियों की सुरक्षित यात्रा के लिए दिशानिर्देशों अनिश्चितताओं के अलावा तैयारियों के लिए कम समय को देखने के बाद हमने शीर्ष खिलाड़ियों से परामर्श कर चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है।’’ विश्व स्क्वाश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) और एसएफआरआई कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए स्वास्थ्य संकट पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। इसमें कहा गया है कि एसएफआरआई ने टूर्नामेंट पंजीकरण की समयसीमा को आगे बढाने की मांग की थी पर डब्ल्यूएसएफ ने उसके इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ एसआरएफआई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खेल मंत्रालय और साई के दिशानिर्देशों की प्रतीक्षा कर रहा है जिसमें खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकमता दी जाएगी।’’
 

Related Posts