YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 फिटनेस बेहतर कर रहे स्टार्क

 फिटनेस बेहतर कर रहे स्टार्क

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी में लगे हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फिटनेस बढ़ाने पर काम किया ताकि रफ्तार बढ़ाने के उनके प्रयास सफल हो सकें। कोरोना वायरस के कारण मिले ब्रेक में स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स की टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की जिसने उन्हें इस साल के अंत में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में आसनी हो और वह पूरी तरह से लय में आ सकें। स्टार्क ने कहा, ‘गर्मियों के अंत में मेरा वजन 87 किग्रा हो गया था लेकिन इस समय मैं अभी 93 किग्रा का हूं और मैं यही वजन चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने गर्मियों में 90-91 किग्रा के लक्ष्य से शुरूआत की थी इसलिये मैं अभी अच्छी स्थिति में हूं, बहुत मजबूत महसूस कर रहा हूं।’ स्टार्क ने कहा, ‘जिम में मैंने काफी समय बिताया और अब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और साथ ही दौड़ना भी शुरू कर दिया है। मैं घर पर ऐसा करने में सफल रहा और इस समय का आनंद उठाया। मैं गेंदबाजी के दौरान दर्द से भी उबरने में सफल रहा।’ 30 साल के इस तेज गेंदबाज का मानना है कि जिम में अतिरिक्त घंटे उन्हें अपनी रफ्तार बढ़ाने के प्रयास में मदद करेंगे। 
 

Related Posts