चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी जियोमी ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट जूते लांच कर दिया है। बता दें कि यह सबसे पहले कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। शाओमी का मानना है कि इन जूते को 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग तकनीक से तैयार किया गया है। इनको बनाने में पांच अलग-अलग मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जिस वजह से यह जूते शॉक प्रूफ, ड्यूरेबल और स्लिप-रेसिसटेंट हैं। कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर यह जूते 2,499 रुपए में उपलब्ध हैं। इन्हे ब्लैक, ग्रे और ब्लू रंग में उतारा गया है। शूज़ की डिलीवरी 15 मार्च से शुरू होगी। भारत में मी मेन्स शूज 2 की कीमत 2,999 रुपए है। क्राउडफंडिंग लिस्टिंग केवल 10 दिनों तक ही लाइव रहेगी।