YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

शाहीन बाग एक्टिविस्ट शहजाद अली हुए बीजेपी में शामिल

शाहीन बाग एक्टिविस्ट शहजाद अली हुए बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली । संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीएए की समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा, मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं। सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे। इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी मुस्लिम भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है। गुप्ता ने कहा आज सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पार्टी को जॉइन किया है, उन्होंने पाया है कि यहां मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और हम उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। गुप्ता ने कहा कि मैं उन सभी महिलाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी की ओर से उठाए गए कदमों को देखते हुए पार्टी में शामिल हुई हैं। बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा कि हर मुस्लिम को यह पता चल चुका है कि किसी को राष्ट्रीयता साबित करने की आवश्यकता नहीं है। जाजू ने कहा, जब भी सीएए को लेकर बात होती है तो कुछ राजनीतिक दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन देश के हर मुस्लिम को पता चल चुका है कि कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। किसी को वोट और और नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। यह महसूस होने के बाद कि उन्हें न्याय इसी पार्टी से मिल सकता है बड़ी सख्या में ऐसे मुस्लिम जो शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल रहे आज पार्टी में शामिल हुए हैं।

Related Posts