मुंबई, । आगामी २२ अगस्त से महाराष्ट्र में गणेशोत्सव शुरू हो रहा है. इस बीच मुंबई महानगरपालिका ने रेलवे के 13 ओवरब्रिज को खतरनाक बताते हुए गणेश मंडलों को इन ब्रिजों पर विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाने से बचने की सलाह दी है. मनपा ने कहा कि यह ब्रिज पुराने और जर्जर हो चुके हैं. इस पर से चलना खतरनाक हो सकता है. साथ ही मनपा ने लाउडस्पीकर भी नहीं बजाने की चेतावनी दी है. बताया गया है कि मध्य रेलवे के घाटकोपर रेल ओवरब्रिज, करी रोड़ ओवरब्रिज, चिंचपोकली ओवरब्रिज, भायखला ओवरब्रिज हैं. जबकि पश्चिम रेलवे के मरीन लाइन्स ओवरब्रिज, सैंडहर्स्ट ओवरब्रिज, चर्नीरोड-ग्रांट रोड़ के बीच फ्रेंच ओवरब्रिज, केनेड ओवरब्रिज, ग्रांट रोड़–मुंबई सेंट्रल के बीच फॉकलैंड ओवरब्रिज, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास बेलासिस ओवरब्रिज, महालक्ष्मी स्टील ओवरब्रिज, प्रभादेवी स्थित केरोल ओवरब्रिज, दादर के तिलक ओवरब्रिज को खतरनाक करार दिया है. दरअसल मनपा का कहना है कि इन ओवरब्रिजों पर 16 टन से अधिक भार सहने की क्षमता नहीं है. इसलिए गणेश आगमन और विसर्जन के समय ब्रिजों का उपयोग करने से बचें. खासकर करी रोड़ ओवरब्रिज, ऑर्थर रोड ओवरब्रिज और चिंचपोकली रेलवे ओवरब्रिज पर बिल्कुल भीड़ ना करें। मनपा ने कहा है कि इनमें से कुछ ओवरब्रिजों की मरम्मत की जा रही है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई मनपा ने गणेश भक्तों से कहा, रेलवे के १३ खतरनाक ब्रिजों पर जाने से बचें