YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 वायुसेना की शिकायत के बाद गिरी 'गुंजन सक्‍सेना' की रेटिंग

 वायुसेना की शिकायत के बाद गिरी 'गुंजन सक्‍सेना' की रेटिंग

मुंबई । एक्‍ट्रेस जान्‍हवी कपूर ने फिल्‍म 'गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर 12 अगस्‍त को रिलीज हो गई है, लेकिन इसके साथ ही यह फिल्‍म विवादों में भी आ गई है। दरअसल, इस फिल्‍म पर भारतीय वायुसेना ने आपत्त‍ि जताई है, जिसके बाद फिल्‍म को ट्रोल किया जा रहा है। आईएमबीडी पर भी फिल्‍म की रेटिंग लगातार घट रही है और यह 4.6/10 तक पहुंच गई है। गुंजन सक्‍सेना देश की पहली महिला एयरफोर्स अधिकारी थीं, जो युद्ध के लिए गई थीं। उन्‍हें इसके लिए शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया था। हालांकि इस फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से सराहना मिल रही है, वहीं फिल्‍म पर वायुसेना के आरोपों के बाद इसे नेपोटिज्‍म का प्रॉडक्‍ट भी बताया जा रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर 'गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल' को कई यूजर्स ने नेपोटिज्‍म का प्रोडक्‍ट बताकर ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने फिल्‍म के कई सीन पर आपत्त‍ि जताई है और इसी शिकायत सेंसर बोर्ड से भी की है। इसमें कुछ किरदारों को नेगेटिव दिखाने पर आपत्त‍ि दर्ज की है। वायुसेना ने अपनी शिकायत में लिखा कि  'एक्‍स फ्लाइड लेफ्ट. गुंजन सक्‍सेना को पर्दे पर महिमामंडित करने के क्रम में मेसर्स धर्मा प्रोडक्‍शंस ने कुछ ऐसी स्‍थ‍ितियां दिखाई हैं, जो भ्रामक हैं और विशेष्‍ज्ञ रूप से भारतीय वायुसेना में वर्क कल्‍चर को महिलाओं के लिए अनुचित बता रहे हैं।' बता दें कि कई यूजर्स ने फिल्‍म को 1 स्‍टार दिया है।
 

Related Posts