YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

अविवाहितों को ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा  

अविवाहितों को ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा  

अविवाहित हार्ट पेशेंट को अधिकतर मौत का सामना करना पड़ता है एक शोध के मुताबिक अक्सर अकेले रहने वाले लोग उदास रहते हैं। रिसर्च में यह बात सामने आई है। जब इसकी तुलना शादीशुदा लोगों से की गई तो पता चला कि अविवाहित लोगों को मौत का खतरा हमेशा बना रहता है। शादी लोगों को सामाजिक बनने के साथ ही जिंदगी में खुशी देन में मददगार साबित होती है। यह दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए बहुत मददगार और महत्वपूर्ण हो जाती है। 
एक अध्ययन के अनुसार, यह प्रयोग उन लोगों पर किया गया जिनकी औसत उम्र 63 साल रही, ऐसे करीब 6,051 मरीज थे जिनपर ये प्रयोग हुआ। ये वो लोग थे जिनका या तो तलाक हो गया या फिर कभी शादी नहीं हुई इस वजह से उन्हें बाद में हृदय रोग से ग्रसित होना पड़ा। यह रिसर्च इन चार सालों में उन मरीज के ऊपर है जो हृदय रोग से पीड़ित थे। इसमें पाया गया है कि शादीशुदा की तुलना में अविवाहित लोग दिल की बीमारियों से 24 फीसदी ज्यादा मरते हैं। अध्ययन में ये भी बताया गया है कि जो दिल के मरीज होते हैं वो 40 फीसदी अविवाहित होते हैं। 
 

Related Posts