YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए दिया गया मतदान का संदेश ० रिवर व्यू में देशभक्ति गानों में जमकर थिरके युवा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए दिया गया मतदान का संदेश ० रिवर व्यू में देशभक्ति गानों में जमकर थिरके युवा

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन  द्वारा रिवर व्यू में शाम को खास बना दिया गया। मतदाताओं को जागरूक करने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें युवा जमकर थिरके। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। आगामी २३ अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जिसके तहत शहर के रिवर व्यू में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नृत्य,कविता वाचन, क्विज़ प्रतियोगिता, गायन  के ज़रिए उपस्थित जन समूह को वोट करने हेतु प्रेरित किया गया साथ में दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने हेतु भी शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान लोगों को स्मार्ट सिटी के कनेक्ट बिलासपुर कार्यक्रम से भी जुड़ने की अपील की गई।  इस दौरान आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा शपथ दिलवाने नगर निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार,जिला प्रशासन तथा स्मार्ट सिटी की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही
एनटीपीसी और एयू में भी हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के अगले पड़ाव के तहत सुबह ११ बजे एनटीपीसी सीपत के सभागार प्लांट कर्मियों एवं दोपहर १.३० बजे अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्वीप की टीम ने मतदान के लिए जागरूक किया और मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान विवि के कुलसचिव सुधीर शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला, इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र द्वारा मिले अधिकारों में मतदान का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण और खूबसूरत है,इसका उपयोग हमें अवश्य करना चाहिए साथ ही यह हमारा अधिकार भी है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।
मनोज

Related Posts