YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 सबरीमाला मंदिर में आज से 5 दिवसीय मासिक पूजा शुरू

 सबरीमाला मंदिर में आज से 5 दिवसीय मासिक पूजा शुरू

नई दिल्ली । कोरोना के संक्रमण ने सबकुछ बदल दिया। वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण की डर से देश के सभी मंदिरों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। इस बीच केरल के सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा मंदिर में पूजा सोमवार सुबह शुरू हुई। मंदिर को मासिक पूजा के लिए रविवार को ही खोल दिया गया था। यह मासिक पूजा मलयालम महीने चिंगम में पांच दिनों तक चलती है। प्रोटोकॉल के अनुसार, भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। मंदिर मासिक पूजा के बाद 21 अगस्त की शाम को बंद हो जाएगा। त्रावणकोर देवासोम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि सबरीमाला के लिए वार्षिक त्यौहार तीर्थयात्रा सीजन 16 नवंबर से शुरू होता है। यह प्रथा दशकों से चल रही है। इस सल पूजा तो होगी, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशानिर्देशों के साथ। इससे पहले बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच ओणम पूजा के लिए भी मंदिर खोला जाएगा। त्रावणकोर देवासोम बोर्ड टीडीबी जो दक्षिण केरल में 1000-विषम मंदिर चलाता है, ने  मलयालम नव वर्ष दिवस, सबरीमाला को छोड़कर, सभी मंदिरों को अपने नियंत्रण में खोलने का फैसला किया था।
 

Related Posts