नई दिल्ली । कोरोना लॉकडाउन के वक्त उन तस्वीरों को याद कीजिए जो दिल्ली से छोड़कर अपने गांव जाने वालों की थीं। अब वही मजदूर दिल्ली में एक बार फिर से लौटने लगे हैं। उन्हें नौकरी दोबारा दिल्ली और आसपास के राज्यों की तरफ खींच रही है। दिल्ली के आनंद विहार में एक बार फिर से लंबी कतार लग रही है। उन सबकी जो नौकरी के बिना पिछले लगभग पांच महीनों से दर-दर की ठोकर खा रहे थे। कोई बिहार से आ रहा है तो कोई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से राजधानी का रुख कर रहा है। गोरखपुर से दिल्ली का रुख करने वाले सत्यजीत आनंद विहार बस अड्डे पर कतार में खड़े मिल गए। पूछने पर बताया कि नौकरी नहीं है, इसलिए दिल्ली लौटना पड़ रहा है। उनके पास दिल्ली लौटने के अलावा कोई और विकल्प बचा ही नहीं। जब हमने सवाल किया कि गोरखपुर में क्या दिक्कत आई तो तपाक से बोल पड़े- वहां नौकरी कहां है? कुछ यही हाल महोबा से आने वाले रौशन का भी है। उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले पूरे परिवार के साथ दिल्ली से गए थे। लेकिन इस बार नौकरी की खोज में अकेले लौट रहे हैं। इसी तरह से यूपी के आगरा, बुलंदशहर के साथ ही बिहार के सासाराम और मोतिहारी से भी लौटने वाले मिले, जिन्हें वापस दिल्ली बुला लाई, काम की तलाश में।
रीजनल नार्थ
दिल्ली लौटने लगे श्रमिक