YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

  डब्ल्यू डब्ल्यू ई छोड़ सकते हैं रेसलर गोल्डबर्ग 

  डब्ल्यू डब्ल्यू ई छोड़ सकते हैं रेसलर गोल्डबर्ग 

नई दिल्ली ।  सुपरस्टार रेसलर गोल्डबर्ग डब्ल्यू डब्ल्यू ई छोड़कर  ऑल एलीट रेसलिंग (एईडब्ल्यू) की ओर जा सकते हैं। गोल्डबर्ग को ऑल एलीट रेसलिंग की ओर से एक प्रस्तावा मिला है। पिछले साल शुरु होने के बाद से ही ऑल एलीट रेसलिंग ने रेसलिंग के शौकीनों के लिए एक और मंच तैयार किया है। अब यह कंपनी गोल्डबर्ग को अपने रिंग में देखना चाहती है। डब्ल्यू डब्ल्यू ई  के मैनेजर रहे जिम कॉर्नेट के अनुसार ऑल एलीट रेसलिंग के अध्यक्ष टोनी खान गोल्डबर्ग को एईडब्ल्यू में शामिल करना चाहते हैं। ऐसे में अगर गोल्डबर्ग इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो यह डब्ल्यू डब्ल्यूई के प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका होगा। एईडब्ल्यू के चेयरमैन टोनी खान मेन इवेंट पीपीवी मैच में मिलने वाली रकम के बराबर का पैसा देने के लिए तैयार हैं हालांकि, गोल्डबर्ग लंबे समय से डब्ल्यू डब्ल्यू ई  का हिस्सा रहे हैं और ऐसी उम्मीद कम है कि वो एईडब्ल्यू की ओर जाएंगे।  कोरोना महामारी  के कारण हुए आर्थिक संकट को देखते हुए डब्ल्यू डब्ल्यू ई ने कई रेसलर्स और रेफरियों को बाहर कर दिया था जिसके बाद इन लोगों ने एईडब्ल्यू से करार कर लिया। उसके कई सितारे एईडब्ल्यू में शामिल हो गये हैं जिसमें क्रिस जैरिको, नेविल, डीन एम्ब्रोज, टाय डिलिंजर, जैक राइडर, जैक स्वैगर और कोडी रोड्स भी शामिल हैं। ये सभी रेसलर्स पहले डब्ल्यू डब्ल्यू ई  की ओर से उतरते थे। इनके अलावा डब्ल्यू डब्ल्यू ई के महान रेफरी माने जाने वाले माइक किओडा ने भी एईडब्ल्यू का हाथ थाम लिया है। 
 

Related Posts