YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

शाहरुख के साथ बॉबी देओल करते नजर आएंगे डिजिटल डेब्यू

शाहरुख के साथ बॉबी देओल करते नजर आएंगे डिजिटल डेब्यू

यह तो सभी जानते ही होंगे कि बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसके बाद खबरें आईं थीं कि अगली फिल्म में भी वो सलमान के साथ काम करते नजर आएंगे, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि बॉबी देओल को शाहरुख के साथ काम करने का अवसर मिला है। दावा किया जा रहा है कि बॉबी जल्द ही शाहरुख के साथ ड‍िज‍िटल डेब्यू करते नजर आने वाले हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि बॉबी ने शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड च‍िली एंटरटेनमेंट के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है। यह पहली बार होगा जबकि शाहरुख और बॉबी साथ-साथ काम करेंगे। इस फिल्म को शाहरुख खुद प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यहां आपको यह भी बतला दें कि शाहरुख और देओल पर‍िवार का लंबे समय से अच्छा र‍िश्ता रहा है। इसलिए बॉबी का शाहरुख के साथ काम करना कोई हैरानी की बात नहीं है, बल्कि यह तो उनके लिए आसान काम ही है। वैसे यह भी सच है कि बॉबी के फिल्मी करियर को संभालने का काम दबंग हीरो सलमान ने ले रखा है। इसलिए सलमान बॉबी के फिटनेस से लेकर उनके फिल्मी प्रोजेक्ट तक में दिलचस्पी लेते नजर आ जाते हैं। गौरतलब है कि बॉबी देओल 90 के दशक के सुपरह‍िट हीरो में शुमार किए जाते रहे हैं, लेकिन फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण वो चर्चाओं से दूर होते चले गए। अब देखना होगा कि उनका शाहरुख के साथ कमबैक क्या गुल खिलाता है। 
 

Related Posts