YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 यातायात नियम तोड़ने वालों का हैंड हेल्ड मशीन से कटेगा चालान

 यातायात नियम तोड़ने वालों का हैंड हेल्ड मशीन से कटेगा चालान

नई दिल्ली । दिल्ली परिवहन विभाग की टीम और हाईटेक होने जा रही है। चालान के लिए हैंड हेल्ड मशीन मिलने के बाद अब टीम को तीस नए इनोवा वाहन भी मिलने जा रहा है। जिससे वह यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों का पीछा करने के साथ फोटों खींचकर चालान काटने की सुविधा होगी। पूरा चालान सिस्टम भी अब कांटेक्ट लेस होगा। अधिकारियों की माने तो बुधवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इन वाहनों को इनफोर्समेंट टीम को सौंपेगे। दिल्ली परिवहन विभाग के पास 50 से अधिक टीम है जो कि सड़कों पर यातायात तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते है। मगर विभाग के पास कुल 27 वाहन ही मौजूद थे। बाकी जरूरत पड़ने पर किराये पर वाहन लेकर काम चला रहे थे। अब सरकार की ओर से इन्हें तीस नई इनोवा कार मिलने जा रही है। यह गाड़िया लॉकडाउन के दौरान ही विभाग के पास आ गई थी। मगर कोरोना के चलते इसे अभी सड़कों पर नहीं उतारी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि एक टीम में चार से पांच लोग होते है। इनोवा वाहन बड़ा होने के नाते इसमें दूरी बनाकर लोग बैठ सकेंगे। इससे संक्रमण का खतरा भी कम होगा। परिवहन विभाग ने कहा कि नए वाहन होने से हम यातायात नियम तोड़कर भाग रहे वाहन का पीछा भी कर सकेंगे। जिससे उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके। नए वाहन से पहले इनफोर्समेंट टीम को हैंड हेल्ड मशीन भी दी गई। इसमें ई-चालान की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए वाहन के पेपर देखने की जरूरत नहीं है। वाहन का नंबर डालते ही उसकी सारी जानकारी उसपर आ जाती है। यही नहीं उसके पिछले कितने चालान हुए है उसकी जानकारी भी विभाग को मिल जाती है। वाहन प्रदूषण जांच हुआ है की नहीं यह जानकारी भी उसपर आ जाती है। वहीं से चालान दे दिया जाता है। उसी मशीन से छोटे स्लिप में एक चालान भी जनरेट होता है जिसे चालक को दे दिया जाता है। 
 

Related Posts