YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 बिस्‍तर पड़ी लड़की सोनू सूद की मदद से दोबारा चल पड़ी

 बिस्‍तर पड़ी लड़की सोनू सूद की मदद से दोबारा चल पड़ी


मुंबई । ऐक्‍टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्‍होंने हर किसी की मदद के लिये अपना हाथ बढ़ाया हैं। हाल में उन्‍होंने एक प्रज्ञा नामक 22 साल की एक लड़की की मदद की, जो जिंदगी बिस्तर पर पड़े रहकर ही कट रही थी। दरअसल, वह एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिसके कारण उसके दोनों ही घुटने बेअसर हो गए थे। हालांकि अब सर्जरी के बाद वह वॉकर के सहारे धीरे-धीरे खुद से कुछ कदम चलने लगी थी। इस नजारे को देखकर उसके परिवारवाले अभिनेता सोनू सूद को दुआ देते नहीं थक रहे थे जिन्होंने इसे संभव बनाया। लड़की के पिता विजय मिश्रा गोरखपुर के पादरी बाजार इलाके में एक पुरोहित हैं। उन्होंने कहा कि "प्रज्ञा फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके दोनों घुटने नष्ट हो गए थे। स्थानीय चिकित्सकों ने कहा था कि सर्जरी ही इसे ठीक करने का एकमात्र विकल्प है जिसमें करीब 1.5 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसे करा पाना हमारे बस के बाहर था और अधिकतर रिश्तेदारों ने भी कोई मदद नहीं की।" बता दें कि अगस्त के पहले हफ्ते में लड़की ने अभिनेता सोनू सूद को मदद के लिए ट्वीट किया और उन्होंने एक सर्जन से बात करने के बाद जवाब दिया और उसे दिल्ली बुलाया। इसके बाद गाजियाबाद में उसके घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की हुई। प्रज्ञा के पिता ने कहा कि सबकुछ सामान्य है और उसे दो से तीन दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि "ट्रेन के टिकट से लेकर सारा बंदोबस्त सोनू सूद ने ही किया। जब हम दिल्ली पहुंचे, रेलवे स्टेशन पर उनकी टीम ने हमसे मुलाकात की और हमें वहां से सीधे अस्पताल लेकर गए।" प्रज्ञा उनके बारे में कहती है कि "मेरे लिए, सोनू सूद भगवान हैं। मैंने फैसला लिया है कि जब मैं पैसे कमाने लगूंगी, तो मैं उनकी बच्चों की मदद करूंगी जिनकी पढ़ाई छूट गई है।"
 

Related Posts