YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आए 163 नए मामले सामने

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आए 163 नए मामले सामने

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोन वायरस के 61 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक तथा एक भाजपा विधायक भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4,236 हो गई और मृतकों की संख्या 18 तक पहुंच गई। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि सोलन के विधायक परमजीत सिंह पम्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अस्पताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि सिंह को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला भेजा जा रहा है क्योंकि उन्हें तेज बुखार है। विधायक ने हाल ही में पंजाब की यात्रा की थी। इस बारे में उन्‍होंने फेसबुक के जरिए बताया था कि उन्हें कई महीने बाद स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने का मौका मिला। बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कुछ दिन पहले ठाकुर के एक सुरक्षाकर्मी और एक चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये सभी पृथकवास में रह रहे थे।
 

Related Posts