नई दिल्ली । यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र में तकरीबन 16 विधेयकों को मंजूर किए जाने की तैयारी है। खास बात यह है कि पहली बार सदन में वर्चुअल कार्यवाही होगी। दरअसल, 65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को सत्र में वर्चुअल तरीके से जोड़ा जाएगा। सिर्फ 65 साल से कम उम्र के विधायकों को ही सदन में मास्क और ग्लब्स के साथ प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मौजूदा और पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बतादें कि सत्र के पहले ही दिन यूपी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण, चेतन चौहान के साथ ही दो विधायक पारसनाथ यादव और वीरेंद्र सिंह सिरोही को श्रद्धांजलि दी गई। ऐसा पहली बार होगा कि वर्तमान में पद पर रहने वाले दो मंत्रियों और दो विधायकों का निधन हुआ हो।उधर, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस बार सत्र चलने के दौरान विशेष नियम भी लागू होंगे। विधानसभा की लॉबी और गलियारे में लोगों को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विधानसभा कैंटीन में खाने के लिए 10 लोग ही एक साथ बैठ सकेंगे। पहले ग्रुप के हटने के बाद ही दूसरा ग्रुप बैठ सकेगा। यहां तक कि वेल में विरोध कराते वक्त भी झुंड में खड़े होने की इजाजत नहीं होगी।
रीजनल नार्थ
कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ यूपी विधानसभा का सत्र