फिल्म 'भारत' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू कर दिया है। फिल्म से एक स्टिल शेयर करते हुए अभिनेत्री केटरीना कैफ ने अनाउंस किया, भारत 10 डेज टू ट्रेलर। इस अनाउंसमेंट के साथ कटरीना ने जो स्टिल शेयर किया है, उसमें वह ग्रीन कलर साड़ी में दिख रही हैं। कैट हमेशा की तरह स्टनिंग नजर आ रही हैं। उनके कर्ली बाल और मिनिमल मेकअप लुक को सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तबू अहम किरदारों में हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, 'भारत' में सलमान खान लीड रोल में हैं। यह फिल्म कोरिअन वॉर ड्रामा 'ऐन ओड टू माइ फादर' पर बेस्ड है।