YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हरियाणा में शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे दुकानें और दफ्तर 

 हरियाणा में शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे दुकानें और दफ्तर 

चंडीगढ़ । कोरोना संक्रमण में तेजी आने के बाद हरियाणा में शनिवार और रविवार को दुकानों और दफ्तरों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं  से जुड़ी चीजें खुली रहेंगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, "कोरोना की वजह से हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे।" हालांकि, लोगों की आवाजाही और यातायात पर प्रतिबंध लगने की संभावना नहीं है।  
हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 50,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 578 लोगों की मौत हुई है। 
इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थे। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी। यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे। 
 

Related Posts