नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में इस्लामिक स्टेट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। दिल्ली के धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने के एक आतंकवादी को संग गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि ऑपरेटिव को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। स्पेशल सेल की ओर से देर रात गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम अबु यूसुफ है। बताया जा रहा है कि उसके कई साथी भी इस समय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। अबु युसुफ अपने साथियों के साथ यहां बड़े हमले की फिराक में था। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। अबु यूसूफ के पास 2 आईईडी और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया आईएसआईएस भारत में अपने नापाक मंसूबों को लंबे समय से अंजाम देने की फिकार में है। वह लगातार युवाओं के दिमाग में जहर घोलने की कोशिश कर रहा है। बुधवार को ही दिल्ली की एक अदालत के सामने दो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आतंकी संगठन देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के जरिए युवाओं को भर्ती कर अपना आधार मजबूत करना चाहता था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस की आतंकी संग मुठभेड़