गायत्री शक्तिपीठ गोहद द्वारा १० फरवरी को विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ६६० मीटर लंबी चुनरी को हाथ में लेकर भक्तगण नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेंगे।
चुनरी यात्रा दोपहर ११ बजे से गायत्री शक्ति पीठ से रवाना होगी। जो पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, ईटायली गेट, नया बस स्टैंड, गोलंबर तिराहा, गंज बाजार, किला रोड होते हुए मंदिर पर यात्रा का समापन होगा। चुनरी यात्रा को लेकर गोहद नगर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नगर को बेनर होर्डिंग्स से सजाया जा रहा है। यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी। चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा नगर में घर घर जाकर पीले चावल भेंट कर आमंत्रण दिया गया। शैलेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, साहब सिंह सिकरवार, सुभाष सिंघल, रामकुमार गोड ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस भव्य व रमणीक कार्यक्रम में सभी नगर वासी पहुंचकर चुनरी यात्रा में भाग लें। जिससे यह कार्यक्रम सफल बनाया जा सके।