नई दिल्ली । दिल्लीवासियों के लिए कोरोना से जंग के बीच राहत भरी खबर है। राजधानी में कोरोना से मौत के मामलों में 75 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। जुलाई महीने से यह सिलसिला जारी है। हर दस दिन के अंदर कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी नजर आ रही है। राजधानी में 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक के बीच कोरोना से 497 मौत हुई थीं। इसके बाद 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 329 मौत हुई। यानि दस दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत में करीब 33 फीसदी से अधिक की कमी देखने को मिली है। वहीं, 21 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक के बीच 246 मौत हुई। कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में 31 जुलाई से लेकर नौ अगस्त के बीच 148 लोगों ने जान गंवाई। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों में करीब 39 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, 9 अगस्त से लेकर 19 अगस्त के बीच में 124 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी। इसके बाद दो दिन के अंदर 20 और 21 अगस्त को 45 मौत हुई हैं। जुलाई महीने से लेकर 19 अगस्त तक के बीच कोरोना से मौत का आंकड़ा 75 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। जुलाई महीने के शुरुआती दस दिनो में 497 मौत दर्ज हुई थी। जबकि, अगस्त महीने में 9 से लेकर 19 अगस्त तक के बीच 124 लोगों की मौत हुई। इस हिसाब से 75 फीसदी तक मौत कम हुई है। कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े कम होने का कारण दिल्ली सरकार द्वार उठाए गए कदमों को बताया जा रहा है। इसमें होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर मुहैया कराना हो या अस्पताल में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने से लेकर दूसरे कदम उठाना हो। सरकार सभी के साथ मिलकर संक्रमण से लड़ने में जुटी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले 75 फीसदी तक घटे