ब्रिटेन जुलाई में दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा जो ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंच रोकने के लिए उम्र को सत्यापित करेगा। बाल संरक्षण समूहों ने इस कवायद का स्वागत किया है लेकिन डिजिटल अधिकार की पैरवी करने वाले समूहों ने डेटा लीक की आशंका जाहिर की है और ऑनलाइन निजता संबंधी सवाल भी उठाए हैं। नया कानून 15 जुलाई से प्रभावी होगा। इस कानून के तहत इंटरनेट पोर्नोग्राफी के कॉमर्शियल प्रोवाइडरों को यूजर की उम्र को लेकर यह सुनिश्चत करना होगा कि उनकी उम्र 18 साल या अधिक की है। अलग-अलग वेबसाइट उम्र संबंधी पुष्टि के लिए अलग-अलग तरीके अपना सकेंगे। ऑनलाइन पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए उम्र का सत्यापन होगा।
वर्ल्ड
ब्रिटेन में 18 साल की उम्र के ही देख पाएंगे एडल्ट फिल्म - क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट से होगी उम्र की जांच