वित्तवर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प का मुनाफा 54.7 फीसदी घटकर 30 करोड़ हो गया है। वित्तवर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प का मुनाफा 66.4 करोड़ रहा था। वित्तवर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प की आय 15.3 फीसदी बढ़कर 2657.8 करोड़ हो गई है। वित्तवर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प की आय 2304 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प का एबिटडा 87.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 183.3 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में वेलस्पन कॉर्प की एबिटडा मार्जिन 3.8 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी रहा है।