YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली : साप्ताहिक बाजारों में नहीं दिखी भीड़

दिल्ली : साप्ताहिक बाजारों में नहीं दिखी भीड़

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की तीनों निगमों के 12 जोन में लॉकडाउन के बाद पहली बार ट्रायल के तौर पर सोमवार को साप्ताहिक बाजार खुले। पहला दिन होने के कारण बाजारों में पहले की तरह भीड़भाड़ नहीं थी। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए पीले रंग के निशान बनाए गए थे। हालांकि, कुछ जगहों पर भीड़ बढ़ने पर लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं नजर आए। किसी बाजार में दुकानदारों ने मास्क लगाए थे तो कहीं मास्क गले में पड़ा हुआ था।  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नोटिफिकशन के बाद राजधानी की दक्षिण दिल्ली, उत्तरी दिल्ली तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त की तरफ से लाइसेंसिंग विभाग के निरीक्षकों को साप्ताहिक बाजार लगाने की रूपरेखा बनाने के काम पर लगाया था। शाहदरा दक्षिणी जोन के गांधी नगर, शाहदरा उत्तरी जोन के करतार नगर साढ़े चार पुश्ता, दक्षिण निगम के निजामुद्दीन, पुष्प विहार साकेत, नजफगढ़ जोन के नजफगढ़ मेन मार्केट, पश्चिम जोन के शिव विहार, उत्तरी दिल्ली निगम के सिविल लाइन जोन मे घंटाघर, रोहिणी में मंगोलपुरी, सदर पहाड़गंज शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर, करोलबाग जोन के रंजीत नगर सहित 12 स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगाए गए थे। लाइसेंसिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन सोमवार को ट्रायल के तौर पर बाजारों में दुकानदारों की संख्या भी कम रही। एक बाजार में 80 से 150 दुकानदारों ने अपना सामान टेबल, पटरी पर लगाया। तय किया गया है कि प्रतिदिन एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार लगाया जाएगा। पश्चिम जोन के उपायुक्त, लाइसेंसिंग विभाग के निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी शाम को तिहाड़ जेल रोड शिव नगर के साप्ताहिक बाजार में मौजूद रहे और हालातों का जायजा लिया। जो दुकानदार बगैर मास्क के थे उन्हें सख्त हिदायत दी गई और नियमों को पालन करने के लिए कहा गया। जो ग्राहक भी मास्क लटकाए हुए थे उन्हें भी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। बाजार शाम चार बजे से दस बजे तक खोले गए।
 

Related Posts