YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

यूपी में खाद की कालाबाजारी पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई:योगी -खाद की 9,747 दुकानों का औचक निरीक्षण, 22 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त  

यूपी में खाद की कालाबाजारी पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई:योगी -खाद की 9,747 दुकानों का औचक निरीक्षण, 22 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी पर नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जल्द से जल्द रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खाद और अन्य फसल संबंधी जरूरी चीजों की कालाबाजारी पर रोक जरूरी है। मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ कोविड, अनलॉक-3 और कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए।
 इसबीच राज्य राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अब तक खाद की कुल 9,747 दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए 3287 नमूने लिए गए। कालाबाजारी कर रहे 22 विक्रेताओं का लाइसेंस भी निरस्त किया गया जबकि 35 दुकानों की बिक्री प्रतिबंधित करके संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही 17 दुकानों को सील भी किया गया है, जबकि 666 विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है। कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है, बल्कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 20 प्रतिशत अधिक खाद उपलब्ध है। साथ ही पिछले साल के मुकाबले 30 फीसद से ज्यादा वितरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा। 
 

Related Posts