YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बजाज ने अपनी 'छोटी कार' क्यूट को बाजार में उतारा

बजाज ने अपनी 'छोटी कार' क्यूट को बाजार में उतारा

 वाहन बनाने वाली मशहूर कंपनी बजाज ऑटो ने  भारत में अपनी 'छोटी कार' क्यूट को बाजार में उतार दिया है। बजाज की क्यूट एक क्वॉड्रीसाइकल है। क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत मुंबई में 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख है। इस क्वॉड्रीसाइकल को प्राइवेट और कमर्शियल वीकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है। बजाज क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000आरपीएम पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है। बात अगर इसके सीएनजी वेरियंट की करें तो यह 5,500आरपीएम पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000आरपीएम पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है।
इस क्वॉड्रीसाइकल में डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। क्यूट में चार लोग बैठ सकते हैं। क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटा इंजन होने के कारण क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है। सीएनजी वेरियंट की बात करें तो एक किलोग्राम सीएनजी में क्यूट 43 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 425 किलोग्राम वजन वाली क्यूट के बूट में 20 किलोग्राम तक का लगेज रखा जा सकता है। इसके साथ ही क्वॉड्रीसाइकल की छत पर मौजूद कैरियर 40 किलोग्राम के भार को संभाल सकता है। क्यूट की लंबाई 2,752 एमएम, चौड़ाई 1,312 एमएम, ऊंचाई 1,622 एमएम और वीलबेस 1,925 है। हालांकि बजाज क्यूट में डिस्क ब्रेक और एयर कंडीशनिंग फीचर की कमी ग्राहकों को जरूर खलेगी। बजाज क्यूट को देश के 20 राज्यों में कमर्शल वीइकल और 15 राज्यों में प्राइवेट वीइकल के तौर पर रिज्सटर किया जा सकता है। 

Related Posts