नई दिल्ली । केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर में करीब पांच महीने के बाद मंगलवार से कोविड-19 के सख्त नियमों के साथ श्रद्धालु को प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई है। महामारी की वजह से मंदिर में 21 मार्च से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि हमने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए फर्श पर निशान बनाए गए हैं और अवरोधक लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से एक दिन पहले शाम पांच बजे तक ‘एसपीएसटी डॉट इन' पर दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और मंदिर आने पर पंजीकरण की प्रति और आधार की मूल प्रति साथ रखनी होगी।
सूत्रों ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को उत्तरी द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा और प्रवेश से पहले रजिस्टर में उन्हें अपनी विस्तृत जानकारी दर्ज करानी होगी। मंदिर में एक बार में 35 श्रद्धालुआ दर्शन कर सकेंगे और एक दिन में श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 665 होगी। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक और 10 साल से कम होगी, उन्हें मंदिर आकर दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से 6 बजकर 45 मिनट पर दीप अराधना तक दर्शन का समय होगा।
रीजनल साउथ
भक्तों के लिए खुल गया केरल का प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर, शर्तों के साथ मिलेगा प्रवेश