इन दिनों मीडिया में सलमान और आलिया की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हो रही हैं। दरअसल संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया से 27 साल बड़े दबंग हीरो सलमान खान को कास्ट करने पर चर्चा का दौर शुरु हुआ है। इस प्रकार कास्टिंग की वजह से भंसाली और उनकी फिल्म इंशाअल्लाह भी चर्चा में है। वैसे यह पहला अवसर होगा जबकि सलमान और आलिया की जोड़ी एक साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों के बीच उम्र के बड़े फासले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है। अनेक लोगों ने जहां इस जोड़ी को बेमेल बताया है तो वहीं कुछ ने कहा कि जब चीनी कम जैसी पिक्चर आ सकती है तो फिर सलमान तो अभी तक कुंआरे और हैंडसम हैं, फिर वो अपने से आधी उम्र की हीरोइन के साथ काम क्यों नहीं कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी ही ऐसी है कि सलमान और आलिया जैसी जोड़ी ही लेनी पड़ी, इसके बाद उम्र के तकाजे को भी फिल्म में जस्टिफाइड किया जाएगा, तब शायद तमाम सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी की मांग के कारण ही इस उम्र के गेप को ध्यान में रखकर स्टार कास्ट की गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान अपनी 1997 में आई फिल्म जब प्यार किसी से होता है वाला किरदार ही निभाते नजर आएंगे। इस पूरे मामले में आलिया का कहना है कि लोग तो बिना कुछ जाने-पहचाने ही कुछ भी कहना शुरु कर देते हैं। आलिया सलमान के साथ काम करने को उत्साहित हैं और वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर वो काफी खुश भी हैं। इसलिए कौन क्या कहता है और करता है इससे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है, वो तो शूटिंग के लिए तैयार हैं।
एंटरटेनमेंट
सलमान संग आलिया की बेमेल जोड़ी?