YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रिलीज के साथ ही फिल्म कलंक का यूं उड़ा मजाक

रिलीज के साथ ही फिल्म कलंक का यूं उड़ा मजाक

हाल ही में आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक रिलीज हुई, जिससे लोगों को खासी उम्मदें थीं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। रिलीज के बाद फिल्म कलंक को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। एक तरफ समीक्षक हैं जो कि फिल्म की कहानी को कमजोर कह रहे हैं, वहीं अनेक दर्शकों को फिल्म सिरे से पसंद नहीं आई है, जिस कारण इसका मजाक बनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वरुण और आलिया की मल्टीस्टारर इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन रिस्पॉन्स ठंडा मिलने से सभी हैरान-परेशान भी नजर आए हैं। अब फिल्म कलंक को लेकर सोशल मीडिया पर भी अनेक तरह के मजाकिया कामेंट्स और जोक्स आ रहे हैं। यहां फनी मीम्स वायरल होने के कारण जरुर फिल्म के चर्चे हो रहे हैं। दरअसल अनेक लोगों ने कलंक की तुलना किंग खान शाहरुख की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म जीरो से की है, जो खुद फ्लॉप शो साबित हुई थी। अनेक फैंस ने भी कलंक को बोरिंग और टाइम वेस्ट फिल्म बतला दिया है। सिनेमा घर से फिल्म देखकर निकलते लोगों का कहना था कि कलंक दर्शकों की उम्मीदों पर कतई खरी नहीं उतरती है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस की उम्मीदें तो दम तोड़ती नजर आती हैं। बहरहाल अभी उम्मीद रखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कलंक कुछ अच्छा परफॉर्म करेगी, क्योंकि छुट्टियों का फायदा तो इसे मिलेगा ही मिलेगा। यहां आपको बतला दें कि कलंक में आलिया और वरुण के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी अहम रोल निभाते नजर आए हैं। चूंकि कलंक करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म रही है, इसलिए इसे यूं ही जाने नहीं दिया जा सकता है। बताया जाता है कि इस फिल्म को पहले उनके पिता यश जौहर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। अब जबकि फिल्म बनकर बड़े पर्दे पर आ चुकी है तो सभी को इससे अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है। 
 

Related Posts