YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हर 15 मिनट के बाद मिलेगी मेट्रो

 हर 15 मिनट के बाद मिलेगी मेट्रो

नई दिल्ली । नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में एक सितंबर या पहले सप्ताह में किसी भी दिन मेट्रो चलनी शुरू हो सकती है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली मेट्रो अब हर स्टेशन पर 30 सेकेंड तक रूकेगी और 15-15 मिनट के अंतराल में मिलेगी। नोएडा-ग्रेनो लाइन के 21 में से 6 स्टेशन पर ही दोनों गेट खुलेंगे, जबकि बाकी पर एक गेट बंद कर एक ही गेट से सवारी अंदर-बाहर आ जा सकेंगी। इसी तरह नोएडा से द्वारका व और जनकपुरी के बीच चलने वाली मेट्रो के नोएडा में 13 स्टेशन हैं, इनमें से 4 स्टेशन पर ही दोनों गेट खुलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो चलाने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई थी, अब शुक्रवार को दोबारा से होगी। अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो रोजाना मेट्रो चलाकर देखी जा रही है लेकिन अब अगले तीन-चार दिन बड़े स्तर पर रिहर्सल किया जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्टेशन, प्लेटफार्म और कोच में करीब 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कोच की सीट पर पहले ही स्टीकर लगा दिए गए हैं। कोरोना के कारण 22 मार्च से मेट्रो का संचालन पूरी तरह से बंद है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जाएगी। कोरोना को देखते हुए अब हर स्टेशन पर 30 सेकेंड तक मेट्रो रोकी जाएगी ताकि लोग आराम से प्रवेश कर सकें। हर कोच में 50 सवारी ही बैठेगी अधिकारियों ने बताया कि एक कोच में 40 से 50 सवारियों के ही बैठने-खड़े होने की अनुमति होगी। अभी एक कोच में 120 सवारी सफर करती हैं। एक ट्रेन में 6 कोच हैं।  एक-एक सीट छोड़कर सवारियों को बैठाया जाएगा।  
 

Related Posts