आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि बल्लेबाज डेविड वार्नर ओर स्टीवन स्मिथ की वापसी से उनकी टीम को पहले से ज्यादा विकल्प मिलेंगे। गेंद से छेड़छाड़ के बाद साल भर का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ और वार्नर ने हाल ही में आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है। लैंगर ने कहा कि वह विश्व कप से पहले मैचों में शीर्ष क्रम में बदलाव करते रहेंगे। वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फार्म में चल रहे हैं और पारी का आगाज करते हैं पर लैंगर ने कहा कि उनके तीनों संभावित सलामी बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारी टीम में काफी लचीलापन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस्मान और एरोन फिंच ने पारी का आगाज करने में शानदार काम किया है।।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह लचीलापन अच्छा लग रहा है। यह इस प्रकार है जैसे खिलाड़ी टीम के लिये अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वे अपनी सुविधानुसार स्थान पर खेल रहे हैं।’’