नई दिल्ली । राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई ने राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विदेश से तस्करी कर दिल्ली लाया गया सोना बरामद करने में सफलता पाई है। करोड़ों रुपये के इस अवैध सोने के साथ आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, डीआरआई ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए आठ यात्रियों को रोका गया था। जांच में उनके सामान की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से विदेश से तस्करी कर लाए गए 504 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। इसके बाद उन आठों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। फिलहाल बरामद किए गए सोने के बाजार मूल्य का आंकलन किया जा रहा है।
रीजनल नार्थ
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध सोना पकड़ा