भारतीय फुटबॉल टीम को मई के बाद ही नया कोच मिलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) टीम के लिए नए कोच के लिए विज्ञापन देने जा रहा है और ऐसे में टीम को मई के बाद ही नया कोच मिल पाएंगा। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने चेन्नई सिटी एफसी और स्विट्जरलैंड के एफसी बासेल क्लब के बीच एक करार के अवसर पर कहा कि हम कोच पद के लिए विज्ञापन देंगे पर टीम को अप्रैल- मई से पहले नया कोच नहीं मिल पाएंगा। इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने एएफसी कप में भारत के पहले राउंड में बाहर हो जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
एशिया कप के प्रदर्शन पर कुशल दास ने कहा, भारतीय टीम ने एशिया कप में सराहनीय प्रदर्शन किया था। आखिरी मैच को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम अच्छा खेली। यह प्रदर्शन पिछले एशिया कप टूर्नामेंटों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन था। कुशल दास ने साथ ही कहा, पिछले 5-7 वर्षों में भारतीय प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। हमारी रैंकिंग सुधरी है। बड़े देश हमारे साथ मैत्री मैच खेलना चाहते हैं और यह भारतीय फुटबॉल के लिए अच्छा संकेत है।
स्पोर्ट्स
भारतीय फुटबॉल टीम को मई के बाद मिलेगा कोच : एआईएफएफ