नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में खराब रैंकिंग के बाद दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 पुरस्कारों में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) को 31वां, एनडीएमसी को 43वां और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 46वां स्थान मिला था। पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज और अन्य विधायक सोमनाथ भारती, प्रवीन देशमुख और मदनलाल इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद प्रमुख नेताओं में थे। पार्टी ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने तीन नगर निगमों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के 36 विधानसत्रा क्षेत्रों में करीब 150 मानव बैनर लगाए। इसमें कहा गया कि यह बैनर शहर के सभी प्रमुख फ्लाइओवरों, पैदल पार पथ और अंडरपास पर लगाए गए। ईडीएमसी में आप के नेता (विपक्ष) मनोज त्यागी ने पटपड़गंज में एनडीएमसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। बयान में कहा गया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एमडीएमसी) में आप के नेता (विपक्ष) विकास गोयल और पश्चिमी एमसीडी में नेता (विपक्ष) प्रेम सिंह चौहान ने सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके मुताबिक, कई आप पार्षदों और नेताओं ने अपने क्षेत्रों में भी धरना दिया।
रीजनल नार्थ
स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद आप का दिल्ली नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन