जम्मू । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके मुजफ्फरनगर स्थित घर पहुंचा। प्रशांत शर्मा के पार्थिव शरीर को देखकर घर में कोहराम मच गया। शहादत की सूचना मिलते ही प्रशांत के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है। पैतृक स्थान पर शहीद प्रशांत शर्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हजारों की संख्या में लोग इक्कठा हुए हैं। सैनिक सम्मान के साथ कुछ ही देर में प्रशांत शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ निवासी रिटाटर्य सेना नायक शीशपाल शर्मा के बेटे प्रशांत शर्मा वर्ष 2017 में स्पोट्स कोटे से सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में प्रशांत की पोस्टिंग आरआर यूनिट पुलवामा में थी। शुक्रवार रात पुलवामा के जदूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सेना का जवान प्रशांत शर्मा गोली लगने से शहीद हो गए। वीरता और साहस का परिचय देते हुए सेना के जवान ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलवामा हैड क्वार्टर से सूबेदार मेजर ने परिजनों को फोन कर जवान के शहीद होने की जानकारी दी। शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद हरेन्द्र मालिक ने शहीर जवान के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने प्रशांत शर्मा के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
रीजनल नार्थ
पुलवामा में शहीद हुए प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंच घर