YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

18 हजार कागज के टुकड़ों से बनाये दुनिया के पहले ओरिगामी गणेश उज्जैन के कलाकार ने एक माह की मेहनत के बाद जापानी पेपर वर्क कर कलर कागज से बनाए गणेशजी

18 हजार कागज के टुकड़ों से बनाये दुनिया के पहले ओरिगामी गणेश उज्जैन के कलाकार ने एक माह की मेहनत के बाद जापानी पेपर वर्क कर कलर कागज से बनाए गणेशजी

उज्जैन । शहर के कलाकार रौनक पांचाल ने गणपति महोत्सव में पूजन हेतु पेपर ओरिगामी गणेश का निर्माण किया है। संभवतः ये दुनिया का पहले ओरिगामी गणेश है जो कि कागज़ के बने हुए है। गणेशजी को इस स्वरूप में लाने में महीने का समय लगा।
रौनक पंचाल के अनुसार जापानी आर्ट का उपयोग कर करीब एक माह में पेपर ओरिगामी गणेश की प्रतिमा बनाई है। यह ओरिगामी गणेश है, जो कि कलर फूल कागज के बने हुए हैं, इनकी उंचाई 92 सेंटीमीटर, चौड़ाई 90 सेंटीमीटर और 35 कम गहराई है। ओरिगामी एक जापानी पेपर वर्क है जिसमें कलर कागज के छोटे-छोटे लगभग 5 सेंटीमीटर टुकड़ों का उपयोग किया जाता है। उक्त प्रतिमा बनाने में रौनक पांचाल को करीब एक माह का समय लगा है, जिसमें कुल 18000 कागज के टुकड़े लगे हैं यानी 550 ए फोर साईज के कागज इसमें है, इन टुकड़ों को रौनक ने खुद हाथों से बनाया और चिपकाया है। रौनक ने बताया कि मैं हर साल गणेशजी का कुछ न कुछ स्पेशल प्रोग्राम करता हूं, लाइव स्पीड पेंटिंग, ड्राईंग आदि लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जापानी कला के इस्तेमाल से एक ओरिगामी गणेशजी बनाए हैं।
 

Related Posts