मुंबई, । आज कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र में गणपति बाप्पा की विदाई होगी इसको लेकर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए आज मंगलवार को गणेशोत्सव के अंतिम दिन गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान सड़कों और विसर्जन स्थलों पर भक्तों की भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मनपा के 167 कृतिम विसर्जन स्थलों के साथ गिरगांव, दादर, जुहू, वर्सोवा, मालवणी और पवई तालाब समेत प्रमुख नैसर्गिक विसर्जन स्थलों पर खास बंदोबस्त किए गए हैं. सागरी पुलिस और भारतीय तटरक्षक बल मुस्तैद है. विसर्जन स्थलों के आस-पास समुद्र के किनारे सागरी पुलिस और तटरक्षक बल के जवान गश्त कर रहे हैं. गणेश भक्तों की भीड़ में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. मुंबई शहर में आने वाले प्रमुख सड़कों पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. बताया गया है कि 5000 से अधिक सीसीटीवी की निगरानी में बाप्पा की विदाई होगी. किसी तरह की अप्रिय घटनाएं न हो, इसके लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) सहित 35 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित मुंबई पुलिस की सभी विशेष शाखाओं, बीडीडीए, फोर्स वन और रैपिड एक्स फोर्स के जवानों को हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
रीजनल वेस्ट
कड़ी सुरक्षा में आज होगी बाप्पा की विदाई