बठिंडा। अलगाववादियों के बहकावे में आए कुछ युवकों द्वारा अब भुच्चो मंडी में खालिस्तानी झंडा फहराया गया। भुच्चो मंडी कैंचियों पर जब लोगों ने खालिस्तानी झंडा फहराता देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने झंडे को उतार कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंधी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। इससे पहले मोगा में भी 2 बार झंडा फहराया गया था।
मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक शर्मा व चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने मार्केट कमेटी के कर्मचारियों व चौंकीदार से भी पूछताछ की, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। थाना कैंट पुलिस के नरिन्द्र कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी भूपिन्द्र जीत सिंह विर्क ने बताया कि रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि भुच्चो मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय की जो वीडियो वायरल की गई है, उसमें कहीं भी खालिस्तानी झंडा नजर नहीं आ रहा वह केवल भ्रम डालने के लिए ही वीडियो भेजी गई है। उन्होंने कहा कि फिर भी अगर यह सच है तो भुच्चो मंडी चौक में झंडा फहराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रीजनल नार्थ
अब पंजाब में फिर लहराया खालिस्तान का झंडा -झंडा उतार कर जांच के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस