YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

 छोटे-मोटे नुस्‍खें से घर में करें कीड़े-मकोड़ों का खात्‍मा

 छोटे-मोटे नुस्‍खें से घर में करें कीड़े-मकोड़ों का खात्‍मा

नई दिल्ली । बारिश के मौसम में अक्सर कीड़े-मकोड़े, मच्छर, मक्खी और चींटियों से घर में काफी दिक्कत बढ़ जाती है। इनका छोटे-मोटे नुस्खे से ही खात्मा कर सकते हैं। जैसे- हमारे घरों में कपूर का इस्तेमाल पूजा में ही किया जाता है, लेकिन इसके बहुत से दूसरे फायदे भी हैं। कपूर एक बेहतरीन होम-क्लीनर भी है। इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां घर की बदबू दूर हो जाती है। वहीं अगर आपके घर में कीड़े-मकौड़े और कॉकरोच हैं तो, वो भी भाग जाएंगे। इसके अलावा हर घर में लेमन ग्रास और तुलसी का हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल खुशबू के साथ मच्छर या कीट भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है। इसी तरह तुलसी का पौधा भी हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छर को भी आपसे दूर रखता है।
वहीं, बारिश में चलने या रेंगने वाले कीड़े-मकोड़े दीवारों में बने सुराग के जरिए हमारे घरों में दाखिल हो जाते हैं। बाथरूम और किचन में ऐसी दिक्कतें ज्यादा होती हैं। अगर इन कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाना है तो इन छिद्रों को सिलिकॉन से बंद करें। ऐसा करने से उस रास्ते से कीड़े-मकौड़े कभी घर में नहीं आएंगे। इसके अलावा कीड़े-मकोड़ों से निजात पाने के लिए आप घर की खिड़की और दरवाजों पर स्क्रीनिंग करवा सकते हैं। इससे घर में साफ-सुथरी हवा का प्रवेश भी होगा और कीड़े-मकौड़े भी आपकी दहलीज से दूर रहेंगे।
 

Related Posts