YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में जल्द शुरू होंगे ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट

 दिल्ली में जल्द शुरू होंगे ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को बॉर्डरों पर और निर्माणाधीन स्थलों पर ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कुछ नए कदम उठाकर राजधानी में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाएं, जिसमें ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट, दिल्ली के बॉर्डरों पर टेस्ट और प्रमुख निर्माण स्थलों पर टेस्ट शामिल है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने अधिकारियों से शहर में इस तरह की टेस्टिंग सुविधाओं को शुरू करने के लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा, जहां कोविड-19 लक्षण वाला कोई भी एक व्यक्ति कॉल कर अपने दरवाजे पर सुविधा का लाभ उठा सकता है। एक सूत्र ने बताया कि पहले चरण में, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को ऑन डिमांड कोविड-19 टेस्ट सुविधा का लाभ दिए जाने की उम्मीद है। एक अन्य विकल्प यह है कि लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने घर के पास के केंद्रों पर भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही एलजी ने अधिकारियों से कहा है कि वे कोविड-19 लक्षणों वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली के बॉर्डर प्वॉइंट्स पर टेस्टिंग केंद्र भी स्थापित करें। सूत्र ने कहा कि दिल्ली में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों के लिए यह अनिवार्य होगा। हालांकि, जो लोग एनसीआर में रहते हैं, लेकिन दिल्ली में काम करते हैं, अगर वे ऐसा महसूस करते हैं, तो उन्हें भी टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है। पिछले महीने, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार दैनिक कोविड-19 टेस्ट को डबल करते हुए 20,000 से बढ़ाकर 40,000 करेगी। 
 

Related Posts