नई दिल्ली । दिल्ली में जारी कोरोना संकट के बीच आम आदमी पार्टी आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी के नर्सिंग होम संचालकों को एक बड़ी राहत देते हुए उनके लाइसेंस एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में जिन नर्सिंग होम का लाइसेंस 31 मार्च 2020 को खत्म हो गया है उन्हें 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन मिलेगा। बुधवार को नर्सिंग होम एसोसिएशन की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 'आप' सरकार के इस निर्णय से बड़ी संख्या में नर्सिंग होम संचालकों को फायदा होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे लाइसेंस को ऑटो एक्सटेंशन मिल जाए और नर्सिंग होम संचालकों को परेशान होना न पड़े।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में नर्सिंग होम संचालकों के लिए खुशखबरी