YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रिलायंस जियो का चौथी तिमाही में मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ हुआ

 रिलायंस जियो का चौथी तिमाही में मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ हुआ

 दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का मुनाफा 64.7 प्रतिशत बढ़कर 840 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की परिचालन आय 55.8 प्रतिशत बढ़कर 11,106 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का मुनाफा चार गुना होकर 2,964 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 723 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में कंपनी का कर पूर्व मुनाफा 2,585 करोड़ रुपए और पूरे वित्त वर्ष के लिए 8,704 करोड़ रुपए और परिचालन राजस्व 92.7 प्रतिशत बढ़कर 38,838 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपए था।

Related Posts