YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वोटिंग के बाद राष्ट्रपति विडोडो ने किया दोबारा जीत का दावा

वोटिंग के बाद राष्ट्रपति विडोडो ने किया दोबारा जीत का दावा

 इंडोनेशिया के जोको विडोडो ने दुनिया के तीसरे बड़े लोकतंत्र के प्रमुख के तौर पर अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए शांति की अपील की।  क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व सैन्य प्रमुख ने कहा है कि देश के शीर्ष पद पर असल में उनकी जीत हुई है विडोडो (57) ने कहा कि दुनिया भर के नेताओं ने फोन कर उन्हें उनके देश के सबसे बड़े चुनाव पर बधाई दी लेकिन कहा कि वह औपचारिक रूप से जीत की घोषणा होने का इंतजार करेंगे
विडोडो ने कई चुनावी सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा ‎कि इन सर्वे में उनकी जीत की संभावना जताई गई है। सर्वेक्षणों में उन्हें सुबिआंतो से 11 प्रतिशत अंक से आगे बताया गया है।  इस तरह के सर्वेक्षण ने पूर्व के चुनावों में विश्वसनीय संकेत दिए थे विडोडो ने कहा कि हम (चुनाव आयोग) केपीयू के नतीजों का इंतजार करेंगे  हालांकि, सुबिआंतो ने जकार्ता में समर्थकों से अपनी और सांदियागा उनो की जीत का दावा किया। 
वहीं सुबिआंतो के कुछ समर्थकों ने जकार्ता की सबसे बड़ी मस्जिद के पास मार्च निकालने का आह्वान किया हालांकि, जकार्ता में गुरुवार को शांति रही नए राष्ट्रपति, सांसद और स्थानीय विधायक चुनने के लिए मुस्लिम बहुल इस देश में 19 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है चुनाव में इस बार रिकार्ड 2,45,000 उम्मीदवार मैदान में उतरे। 

Related Posts